शनिवार, 30 दिसंबर 2017

मक्सी टीआई बरडे पर 45 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप, पीडि़ता ने की एसपी से शिकायत पीडि़ता का आरोप जुआ खेलने पर पुलिस ने पकड़ा था पति को, रिहा करने के एवज में मांगे थे एक लाख दो माह से लापता है पति, पुलिस और कर रही रुपयों की मांग



शाजापुर। पति के दो माह से लापता होने और पुलिस द्वारा अवैध ढंग से रुपयों की मांग किए जाने से परेशान पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान के समक्ष आवेदन सौंपकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। शुक्रवार को ग्राम गोलवा निवासी तेजूबाई आंखों में आंसु लिए शाजापुर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और शिकायती आवेदन सौंपकर बताया कि 22 अक्टूंबर 2017 की शाम को मक्सी पुलिस ने ताश पत्ते खेलते हुए उसके पति प्रहलाद सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से पांच लोगों को पांच-पांच हजार रुपए की रिश्वत लेकर छोड़ दिया था। तेजूबाई ने बताया कि मक्सी टीआई बरडे और पुलिसकर्मी पुष्पद ने उसके पति प्रहलाद को छोडऩे के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी और रुपए नही देने पर उसके पति के साथ रातभर मारपीट की गई। पीडि़ता ने बताया कि उसने अपने पति पर होते अत्याचार को देखकर अपने चांदी के जेवर और बाइक गिरवी में रखकर मक्सी पुलिस को 45 हजार रुपए दिए, लेकिन रुपए लेने के बाद पुलिस ने कहा कि उसका पति थाने से फरार हो गया है। पीडि़ता का आरोप है कि इस घटना के बाद से उसका पति प्रहलाद लापता है जिसका दो माह बाद भी पता नही चल सका है। तेजूबाई ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मक्सी पुलिस उसे अब भी रुपयों के लिए परेशान कर रही है जिसकी वजह से वह जंगल में अपने रिश्तेदार के यहां रहने को मजबूर है। आवेदन में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने और लापता पति की तलाश किए जाने की मांग की है।
झूठे प्रकरण में फंसाने की दी धमकी
गोलवा निवासी तेजूबाई का आरोप है कि उसके पति प्रहलादसिंह को जुआ खेलने के मामले में 22 अक्टूंबर की शाम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पहले मक्सी पुलिस ने प्रहलाद को छोडऩे के एवज में एक लाख रुपए की मांग की और रुपए नही देने पर गांजा और बंदूक रखने के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। तेजूबाई ने बताया कि साथ ही रातभर उसके पति के साथ मारपीट की गई जिसके चलते उसने अपनी बाइक और चांदी के आभूषण गिरवी रखकर मक्सी टीआई को 45 हजार रुपए बतौर रिश्वत के दिए, परंतु इसके बाद भी उसके पति को नही छोड़ा गया। पीडि़ता का कहना है कि उसका पति प्रहलाद दो माह से लापता है जिसकी तलाश की जाए।
इनका कहना है
मक्सी पुलिस पर महिला ने रुपये मांगने का आरोप लगाया है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
-शैलेंद्रसिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें