शाजापुर। विकासखंड महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा गतदिनों पोलायकलां में शौर्यादल सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी नेहा जायसवाल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लाडो अभियान, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। पर्यवेक्षक मधुबाला परमार ने लालिमा योजना, शाला पूर्व शिक्षा और मंगल दिवस कार्यक्रम के बारे में बताया। इस मौके पर राधारमण जाधव, बस कन्या, गिरधारीलाल वर्मा, विनोद व्यास, महेश भावसार, सुरेश भावसार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें