गुरुवार, 11 जनवरी 2018

संगीत की धून पर थिरकते हुए निकला मंगलामुखियों का जुलूस शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा कर चढ़ाए गए घंटे, जुलूस का जगह-जगह हुआ स्वागत



शाजापुर। पंद्रह दिवसीय महासम्मेलन के चलते पटेल गार्डन से मंगलामुखियों का जुलूस गाजेबाजे के साथ शहर में निकला और उन्होने विधिवत तरीके से मंदिर में घंटा चढ़ाने की रस्म निभाई। वहीं मंगलामुखियों के दर्शन करने के लिए सडक़ों पर दोनों और लोगों की भारी भीड़ पलके बिछाए खड़ी दिखाई दी। बुधवार को ढोल-ढमाके और बैंडबाजों के साथ शहर की सडक़ों पर से मंगलमुखियों का काफिला गुजरा जिनके स्वागत और दिदार के लिए सडक़ के दोनों ओर हजारों लोगों को हुजूम खड़ा रहा। मंगलामुखी जुलूस के रूप में धोबी चौराहा से टंकी चौराहा पहुंचे जहां उन्होने सांई बाबा के मंदिर में पूजा पाठ कर घंटा चढ़ाया। इसके बाद संगीत की धून पर थिरकते हुए मंगलमुखियों का कारवां गिरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा जहां पर विधि-विधान के साथ घंटा चढ़ाया गया। इसके बाद जुलूस महूपुरा नदी पुलिया से होते हुए नई सडक़ स्थित माता मंदिर पहुंचा और यहां से राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचकर घंटा चढ़ाने की रस्म अदा की। उल्लेखनीय है कि शाजापुर मंगलमुखी समाज की नायक बदरूबाई अपने जीते जी स्वयं के नुक्ते घाटे की रस्म को पूरा कर रही हैं और इसके लिए शहर में पंद्रह दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में देश के कौने-कौने से मंगलमुखी शामिल हुए हैं जो परंपरानुसार मंदिरों में घंटा चढ़ाने के लिए जुलूस के रूप में निकले। जुलूस में किन्नर बैंड बाजे पर नाचते गाते चल रहे थे। वहीं जगह-जगह पर नागरिकों द्वारा किन्नरों का भव्य स्वागत किया गया। नगर के हजारों पुरूष व महिलाओं ने किन्नरों से आर्शीवाद प्राप्त किया। 
12 को निकलेगा विशाल जुलूस
पंद्रह दिवसीय महासम्मेलन के चलते पूरे हिंदुस्तान से मंगलमुखी समाज के लिए शाजापुर आए हुए हैं। सम्मेलन की शुरूआत विधिवत तरीके से 6 जनवरी को चाक पूजा के साथ हुई थी वहीं बुधवार को मंदिरों में पूजा कर घंटा चढ़ाने के लिए जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में जयपुर की मंगलामुखी काजल का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसीके साथ 12 तारीख को जुलूस निकालकर समाज के लोग तालाब की पाल स्थित मां लक्ष्मी के मंदिर पहुंचेंगे जहां गंगा पूजा की जाएगी।
पुष्पवर्षा कर स्वागत किया
मंगलमुखी महासम्मेलन के तहत शहर में निकाले गए जुलूस का सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। जुलूस एबी रोड स्थित पटेल गार्डन से दोपहर लगभग 1 बजे शुरू हुआ जो नगर के धोबी चौराहा, महूपुरा चौराहा, एबी रोड होते हुए पुन: पटेल गार्डन पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में मंगलामुखी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें