शाजापुर। सरगम और संगीत की धुन पर थिरकते कदम हों तो वह समां कुछ खास ही नजर आता है। ऐसा ही कुछ खास समां बांधा, स्कूल के विद्यार्थियों ने जिन्होने न केवल गीतों की मधुर प्रस्तुति दी, अपितु सरगम की साज पर आकर्षक नृत्य भी किया। विद्यार्थियों के उत्साह को देख अतिथियों ने भी तालियों की गडग़ड़ाहट से विद्यार्थियों की प्रस्तुति को सराहा और उत्साह वर्धन किया। संगीत की सागर में हर कोई डूबकियां लगा रहा था यह नजारा था बुधवार को स्थानीय दुपाड़ा रोड स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर का। वार्षिक उत्सव के तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरते हुए उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत छात्राओं द्वारा किए गए नृत्य को देखकर हर कोई आंनदित होकर झूम रहा था। छात्राओं द्वारा फिल्मी और देशभक्ति गीतों पर एकल, सामूहिक नृत्य की प्र्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती की पुजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. नौशाद अहमद कुरैशी, रजनीश महिवाल मौजूद थे। संस्था के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा स्वच्छता का संदेश भी लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती अनिता सक्सैना, शिक्षिका राधा परिहार, अजंली सोलंकी, हिना खान, सदफ परवीन, आरती, गवली, जुनेद खान सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तानिया सक्सैना ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें