गुरुवार, 8 मार्च 2018

आप पार्टी ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन



शाजापुर। आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को महिला दिवस के मौके पर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी किए जाने की मांग को लेकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली हाट मैदान से शुरू हुई जो एबी रोड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां पर तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि शराब के कारण प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हंै, इसलिए मध्यप्रदेश में शराब पर पूरी तरह से बंद कर दी जाए। ज्ञापन सौंपते समय आम आदमी पार्टी महिला लोकसभा प्रभारी श्रीमती निर्मला सेंगर, विधानसभा प्रभारी जिया लाला, जिला सचिव प्रेमनारायण कुशवाह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वकील खान, सुनीता गौड़, लालता कुशवाह, सलीमा बी, पूजा ठाकुर, पूजा गवली, यशोदा गवली, कमल गौड़ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें