गुरुवार, 10 अगस्त 2023

जय आदिवासी युवा संगठन ने निकाली जन आक्रोश रैली

 शाजापुर। विश्व आदिवासी दिवस पर जयस युवा आदिवासी संगठन के द्वारा शाजापुर शहर में बुधवार को जन आक्रोश  रैली निकाली गई। जयस संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील भिलाला ने बताया कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, लेकिन शासन-प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की, इसके विरोध में मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर से जन आक्रोश रैली शुरू की गई। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली जो पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इस दौरान समाज के वरिष्ठों ने कहा कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। मणिपुर में देश को शर्मसार करने वाली घटना हुई, लेकिन जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में असमर्थ रहे, किंतु यदि अब देश में इस तरह की घटना हुई तो समाज के लोग चूप नही रहेंगे।


रैली में बड़ी संख्या में समाज के युवा शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें