सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

सीएम हेल्पलाइन में शाजापुर जिला प्रदेश में प्रथम

शाजापुर। सीएम हेल्पलाईन में प्रतिमाह प्रदेश स्तर से जारी होने वाली रैंकिंग में शाजापुर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर किशोर कन्याल द्वारा शाजापुर जिले को टॉप 05 में लाने के लिए प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे और प्रतिदिन सर्वाधिक लंबित शिकायतों वाले विभाग एवं अधिकारियों की समीक्षा तथा मॉनिटरिंग की जा रही थी, जिसके फलस्वरूप सितम्बर माह में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिग में शाजापुर जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर कन्याल ने जिले को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें