देवी मंदिरों में उमड़ रही आस्था की भीड़, महिलाएं गरबों से कर रहीं मां भवानी की आराधना
शाजापुर। शारदीय नवरात्रि पर्व पर मां आदिशक्ति की आराधना और दर्शन के लिए अलसुबह से लेकर देररात तक भक्तों का तांता शहर के देवी मंदिरों में लग रहा है। साथ ही रात के समय युवती और महिलाओं द्वारा गरबा कर मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहर में जगह-जगह पर मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं विराजित की गई हैं और इन पंडालों में सुबह से लेकर शाम तक मां के जयकारे गूंजायमान हो रहे हैं। इसीके साथ शहर के विभिन्न मंदिरों में रात के समय मां भवानी को प्रसन्न करने के लिए गरबा किया जा रहा है। इसीके साथ उपवास कर मन्नत के चलते कई भक्त नौ दिनों तक नंगे पैर रहने का संकल्प भी ले चुके हैं। शहर के मां राजराजेश्वरी माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, बिजासन माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई है। रात के समय मां की आराधना की जा रही है और इसके बाद प्रसादी का वितरण हो रहा है।
पंडालों में गरबा की धूम
शारदीय नवरात्रि को लेकर महिलाएं और युवतियां प्रतिदिन अंबे भवानी की गरबा कर आराधना कर रही हैं। इसी तारतम्य में महिला मंडल, राठौर समाज धर्मशाला, हाट मैदान सहित शहर के पंडालों में रात के समय सामूहिक गरबे का आयोजन किया जा रहा है। इसीके साथ माता मंदिरों में भी मां का विशेष श्रंगार कर पूजा-अर्चना की जा रही है और यह सिलसिला पूरे नौ दिनों तक जारी रहेगा। पंडालों में विराजित देवी प्रतिमाओं की महाआरती कर मंगलकामनाएं श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें