*मनासा विधानसभा से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री नरेंद्र जी नाहटा साहब (पूर्व मंत्री मप्र शासन) बंजारा समाज के हर गांव टांडे मे घूमेंगे और अधिक से अधिक बंजारा समाज को हर गांव टांडे में बोलेंगे हमारे बंजारा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल जी बंजारा सभी माता बहनों एवं भाइयों बुजुर्ग को सभी से निवेदन करेंगे आप अधिक से अधिक बंजारा समाज के वोटर कांग्रेस के पंजे पर मोर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं और जो भी हमारे बंजारा समाज की 11 सूत्री मांगों को लेकर हमने हमारे लाडले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जैसे ही कांग्रेस सरकार बनती है वैसे ही आपको इन मांगों को लेकर यह बात हमने रखी है बंजारा समाज के लिए दौरा बंजारा समाज की अपील करेंगे सभी गांव में घूमेंगे बंजारा समाज के जनसंपर्क कार्यक्रम
*आज*
*दिनांक 14 नवम्बर मंगलवार*
प्रता: 8:00 बजे चुकनी
🔹प्रातः 10 बजे अरनिया
🔹प्रातः 10.30 खेड़ी गरासिया
🔹प्रातः 11.00 बजे किरपुरीया
🔹प्रातः 11.30 बजे ढढरी
🔹दोप. 12.00 बजे साकरीया खेड़ी
🔹दोप. 12.30 बजे दाता.अमरपुरा
🔹दोप. 01.00 बजे डोडर
🔹दोप. 01.30 झिझरखेड़ा
🔹साम 04.00 बजे आमद
🔹साम 04.30 बजे भदाना
🔹साम 05.00 बजे खिमला
🔹साम 05.30 बजे गुगलखेड़ा
🔹साम 06.00 बजे डायली.चिकली
🔹साम 07.00 बजे जुना मालाहेड़ा
साम 8.00 बजे काना की बारद
साम 08.30 बजे चारभुजा की बारद
साम 09.बजे देवरी पड़दा
अतः सभी साथियों से निवेदन है कि आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समस्त प्रकोष्ठ *बंजारा प्रकोष्ठ* एवं विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति प्रकोष्ठ पदाधिकारी समय पर उपस्थित रहे
साथ में *बंजारा* समाज की टीम.सावनकुड *कालु चंदेल* मालाहेड़ा *दोलतराम दायमा* किरपुरीया *जीवन दायमा* अरनिया *सरवण चावड़ा* साकरीया खेड़ी *पंकज गरासिया*
*आपका अपना दौलतराम दायमा बंजारा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नीमच*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें