मंगलवार, 14 नवंबर 2023

भाजपा को वोट देने से मना करने पर दलितों की पिटाई, एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

भाजपा को वोट देने से मना करने पर दलितों की पिटाई, एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

शाजापुर। बलपूर्वक ढंग से मतदान कराने को लेकर अब भाजपा समर्थित लोग दलितों के साथ गुंडागर्दी कर उनकी पिटाई तक पर उतारू हो गए हैं। यही कारण है कि एक दर्जन से अधिक भाजपा समर्थित लोगों ने दलित परिवार के द्वारा भाजपा को वोट देने से इनकार करने पर उनकी डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। मामले में पुलिस ने नामजद 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। शाजापुर विधानसभा में लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा रहा है, ऐसे में अब भाजपाई इस सीट को जितने के लिए बल का उपयोग कर रहे हैं जिसका ताजा मामला बेरछा थाना क्षेत्र के देंदला में देखने को मिला जहां पर भाजपा को वोट देने से मना करने पर दलित परिवार की जमकर पिटाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देंदला निवासी फरियादी संदीपकुमार मालवीय 31 वर्ष ने अपने पिता रमेशचन्द,  भाई अरूण और माता चतरबाई के साथ बेरछा पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई कि वह गांव के रामदेव जी भगवान के मंदिर के पास हेडपम्प के पास खड़ा था और उसका भाई अरुण खेत पर जा रहा था तभी शासकीय उचित मूल्य की दुकान देंदला के सामने आरोपी बाबूलाल पिता सिध्दनाथ, संतोष पिता बाबूलाल, अम्बाराम आए कहा कि तुझे कांग्रेस पार्टी बहुत चढ़ी है, अबकी बार तू भाजपा को वोट देना। इस पर जब अरूण ने कहा कि वह अपने पसंदीदा प्रत्याशी को ही वोट देगा तो आरोपियों जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए  परिजनों के साथ भी मारपीट की। इस दौरान सरपंच रामेश्वर पिता सवाईसिंह पाटीदार, अपने साथ आलोक पिता भेरूसिंह पाटीदार, अशोक पिता हीरालाल पाटीदार, राहुल पिता रमेशचन्द्र पाटीदार, मनोज पिता रामेश्वर पाटीदार, आकाश पिता चन्द्रप्रकाश पाटीदार, संजय पिता मूलचन्द पाटीदार, संजय पिता कैलाश पाटीदार, संजय पिता मानसिंह पाटीदार भी आ गए और उन्होने भी एकमत होकर लकड़ी और हांकी से पिटना शुरू कर दिया। घटना में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 12 लोगों के विरूद्ध धारा 323, 294, 506, 147, 148 सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की विभिन्न  धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।
घायलों से मिलने पहुंचे समाजसेवी
दलित परिवार के साथ की गई मारपीट की घटना की जैसे ही कांग्रेस नेता राजकुमार कराडा जी आशुतोष शर्मा महेंद्र सेगर राधेश्याम मालवीऔर बलाई समाज के लोगों को लगी तो वे तुरंत ही घायलों से मिलने अस्पताल जा पहुंचे। इस दौरान बलाई समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया, प्रांतीय बलाई महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय ने पीडि़त लोगों के हाल चाल जाने। दलित परिवार ने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट करना चाहते हैं, लेकिन भाजपाई उन्हे डरा धमका कर भाजपा में वोट डलवाना चाह रहे हैं जिसका विरोध किया तो आरोपियों ने पिटाई कर दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें