सोमवार, 18 दिसंबर 2023

मांस-मछली दुकानों के लिए नपा ने किया स्थान निर्धारित, गंदगी की शिकायत लेकर पहुंचे व्यापारी

मांस-मछली दुकानों के लिए नपा ने किया स्थान निर्धारित, गंदगी की शिकायत लेकर पहुंचे व्यापारी
- नपा अधिकारी के पास पहुंचे व्यापारी।
शाजापुर। शासन द्वारा शहर में यहां-वहां मांस, मछली की दुकानें लगाने पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद प्रशासन द्वारा  व्यापार के लिए स्थान चिन्हित किया गया है। स्थान पर गंदगी होने से मांस-मछली के व्यापारी नगरपालिका पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। सोमवार को नगरपालिका पहुंचे मांस-मछली व्यापारियों ने नगरपालिका अधिकारी से मुलाकात  कर बताया कि चौबदारवाड़ी क्षेत्र में जहां मांस-मछली की दुकानें लगाने के लिए स्थान आवंटित किया जा रहा है, वहां ट्रेचिंग ग्राउंड होने से गंदगी फैली हुई है, ऐसे में व्यापार प्रभावित होगा और संक्रमण फैलने का अंदेशा भी बना रहेगा। व्यापारियों ने मांग की कि स्थल को साफ-स्वच्छ किया जाए। नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बिना लायसेंस किसी को भी मांस-मछली की दुकानें संचालित नही करने दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें