रविवार, 25 फ़रवरी 2024
जिले के 835 बूथों पर सुना गया प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रमभाजपा के समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता हुए शामिल
शाजापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मन की बात के 110वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 835 की बूथों पर इस कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की थी जहां सभी पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रत्येक बूथ पर एकत्रित होकर इस कार्यक्रम को सुना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हों, एक और क्षेत्र जिसमें महिलाओं ने अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है वह है प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता। उन्होने कहा कि यह 110वां एपिसोड है और ऐसा हो सकता है कि देश में मार्च में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाए, पिछले आम चुनाव के समय भी ऐसे ही मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कुछ महीनों के लिए बंद हो गया था जब हम अगली बार मिलेंगे तो वह 111 एपिसोड होगा और यह एक शुभ नंबर है। अगली बार इस नंबर से शुरू करने से अच्छा और क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है, मेरा पहला वोट, देश के लिए, इसके जरिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का निवेदन किया है। भारत को जोश में ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है, क्योंकि हमारे युवा साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे। शाजापुर जिले के 835 बूथों पर आयोजित मन बात कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने भीलखेड़ा के बूथ क्रमांक 51 पर, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री इंदरसिंह परमार ने शुजालपुर नगर के बूथ क्रमांक 233 पर, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने शाजापुर नगर के बूथ क्रमांक 186 पर एवं कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवशी ने कालापीपल के बूथ क्रमांक 92 पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इसके अलावा जिले के प्रत्येक बूथ पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें