रविवार, 25 फ़रवरी 2024

ईवीएम हटाओ, देश बचाओ आंदोलन के तहत वाहन रैली आज से

शाजापुर। लोकतंत्र की रक्षा के लिए ईवीएम मशीन हटाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन के तहत शाजापुर जिले में वाहन रैली निकाली जाएगी। दुपाड़ा रोड से शुरू होने वाली रैली के प्रचार-प्रसार को लेकर रविवार को शहर में पर्चे बांटे गए। दिनेश सिंदल ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे शाजापुर दुपाड़ा रोड से ईवीएम हटाओ, देश बचाओ आंदोलन को लेकर वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली शाजापुर से बेरछा मंडी, सुंदरसी, खड़ी, पोलायकलां, पगरावदकलां, अवंतिपुर बड़ोदिया पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार सुबह गांव से रैली शुरू होगी जो नरोला, टपका बसंतपुर, शुजालपुर सिटी, रायपुर, कड़वाला, मोदीपुर सहित अन्य क्षेत्रों से निकलेगी। रैली का समापन 2 मार्च को शुजालपुर मंडी में विशाल जनसभा के रूप में होगा। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ईवीएम पर प्रतिबंध लगाने और मत पत्रों से चुनाव कराए जाने की मांग की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें