शाजापुर। संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शनिवार को जिला मुख्यालय पर संत शिरोमणी रविदास एकता मिशन ट्रस्ट द्वारा महूपुरा से गंगा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी हाल पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुर्ई जहां जगत गुरु संत शिरोमणी सतगुरु रविदासजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर कालूराम कुंडला, पटवारी तेजसिंह हनौतिया, प्रभुलाल मंडोर, सुरेश अहिरवार, संतोष परिहार, राहुल मंडोवर, राजू मंडोवर, जितेंद्र मंडोवर, लखन गेहलोद, मनोहर चौहान, जयराम कटारिया, राधेश्याम सूर्यवंशी सहित महिलाएं और समाजजन मौजूद थे।
यहां हुआ महा आरती का आयोजन
संत रविदास जयंती के मौके पर टुकराना जोड़ स्थित रविदास मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। जिले का एकमात्र रविदास मंदिर होने से लोगों ने यहां पहुंचकर भजन गाए और भक्तिमय माहौल बना दिया। राधेश्याम मंडोर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संतश्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर मंदिर में सुबह के समय संत रविदासजी की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने संतश्री की पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं की। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें