रविवार, 25 फ़रवरी 2024

बलाई समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजितदो समान विचार वाले लोगों को तत्काल मिलाता है परिचय सम्मेलन-मालवीय

शाजापुर। बदलते दौर के साथ आज सभी की सोच भी बदल गई है, ऐसे में हमें भी अपनी सोच में बदलाव लाकर अब अभिभावक की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह अपने बच्चों से उनके उज्जवल भविष्य के लिए बात करनी चाहिए। उक्त बातें रविवार को लोंदिया रोड स्थित बलाई समाज की धर्मशाला में आयोजित समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज के राधेश्याम मालवीय ने कही। मालवीय ने कहा कि विवाह के मामले में बढ़ती उम्र निश्चित ही चिंता का विषय है। सामाजिक मान्यताओं को प्राथमिकता देते हुए रिश्तों को कायम करना हमारी हमारी भी जिम्मेदारी है। आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए जहां तक हो सके समाज में ही संबंध करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि अपने बच्चों के रिश्ते के लिए माता-पिता को परेशान होते देख बलाई समाज ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराने का निर्णय लिया जिसके तहत आज आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 300 से अधिक युवक-युवती और उनके परिजन शामिल हुए हैं, ताकि एक ही पंडाल के नीचे उन्हे बेटे के लिए वधु और बेटी के लिए वर मिल सके। मालवीय ने कहा कि परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक विवाह योग्य युवाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें अपना परिचय स्वयं देने के लिए प्रेरित किया गया है, क्योंकि परिचय की खास बात यह है कि यह दो समान विचार वाले लोगों को तत्काल आपस में मिलाता है जहां से उनके बीच एक रिश्ते की नींव पड़ती है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य  है कि अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए सुयोग्य जीवनसाथी के अधिकतम विकल्प मिल सकें। कार्यक्रम में पंजीकृत युवक-युवतियों को बुकलेट भेंट की गई जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों के फोटो, परिजनों के पता सहित संपर्क नंबर दर्ज हैं। उक्त जानकारी के आधार पर समाज के लोग रिश्तों को लेकर वार्तालाप कर सकेंगे। कार्यक्रम में दिलीपसिंह बामनिया सहित समाजजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें