शुक्रवार, 22 मार्च 2024
वाहनों के नंबर प्लेट से हटाए राजनैतिक पदनाम और चिन्हआदर्श आचार संहिता में यातायात पुलिस ने की 311 वाहनों पर कार्रवाई
शाजापुर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होने से यातायात पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध संचालित वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। कार्र्रवाई के दौरान मुख्यत: विधिवत नंबर प्लेट नहीं होना, नंबर प्लेट पर राजनैतिक पदनाम लिखे होना, नंबर प्लेट पर राजनीतिक दलों के सांकेतिक चिन्ह अथवा जाति धर्म के चिन्ह होना, वाहन पर बिना अनुमति हूटर एवं अपारदर्शी काली फिल्म लगे होने पर चालान बनाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस ने बताया कि वाहनों की नंबर प्लेट पर राजनैतिक पदनाम, राजनीतिक दलों के सांकेतिक चिन्ह, जाति धर्म के चिन्ह, बिना नम्बर प्लेट, नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर 44 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार चार पहिया वाहनों पर बिना अनुमति हूटर का उपयोग करने पर 03 वाहन चालकों के विरुद्ध, अपारदर्शी शीशों अथवा काली फिल्म के उपयोग किए जाने पर 04 वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्र्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक यातायात नियमों के उल्लंघन किए वाले कुल 311 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाकर 1 लाख 83 हजार 300 रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गई है। शाजापुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई सतत् जारी रहेगी। कार्रवाई में थाना यातायात सूबेदार सौरभसिंह चौहान, रविशंकर वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक श्याम चौधरी, अशोक दुबे, जितेन्द्र जाट, प्रधान आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक निलेश भारती, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक चालक संतोष बोरासी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें