शाजापुर। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शाजापुर में किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर के मार्गदर्शन, जिला न्यायाधीश राजेन्द्र देवड़ा के निर्देशन में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी रहे। शिविर के दौरान आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि सिद्दीकी ने बताया कि पृथ्वी पर 70 प्रतिशत भाग में जल है, जिसमें से केवल 03 प्रतिशत भाग ही पीने योग्य जल उपलब्ध है, किन्तु आमजन जल के महत्व को नहीं समझते हैं और जल का अपव्यय करते हैं। उन्होने कहा कि भीषण गर्मी में जल सरंक्षण अति आवश्यक है, क्योंकि जल ना केवल मनुष्य के लिए बल्कि पशु, पक्षी एवं पेड़ पौधों के लिए भी जरूरी है। इस कारण जल का सदुपयोग कर अधिकाधिक जल संरक्षण करना चाहिए। उन्होने महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा, घरेलू-हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीडऩ, संपत्ति अधिकार, वैवाहिक कानून, शिक्षा अधिकार अधिनियम की जानकारी पर प्रकाश डाला। इसके अलावा न्यायालयीन प्रक्रिया, नि:शुल्क विधिक सहायता तथा पैरालीगल वालेन्टियर्स स्कीम पर जानकारी दी। शिविर में उपस्थित प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने इस पहल का स्वागत किया और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। साथ ही जल के महत्व को समझा और इसे बचाने के लिए अपने संकल्प को मजबूत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें