शनिवार, 9 मार्च 2024

त्यौहार के मद्देनजर पार्षद ने कराई विशेष सफाई

शाजापुर। रमजान का मुबारक महीना आ चुका है और आज रविवार को बोहरा समुदाय का पहला रोजा होगा। इसीके साथ चांद की पहली तारीख को मुस्लिम समुदाय भी रोजा शुरू कर देंगे। इस पवित्र माह की तैयारी और इससे दो दिन पहले महाशिवरात्री के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए वार्ड 6 पार्षद शमीउल्लाह काजी ने महाशिवरात्री के एक दिन पहले से पूरे वार्ड में सफाई करवाकर स्ट्रीट लाईट चालाू करार्ईं। धार्मिक एकता के अनूठे संगम के साथ वार्ड पार्षद सीवरेज लाईन की अव्यवस्थाओं के सुधार में प्रयासरत है। पार्षद ने बताया कि शिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र में बीते दिनों स्ट्रीट लाईट दुरूस्त करवाकर चालू करा दी गई थीं। वहीं शनिवार को बोहरा समाज बाखल और वार्ड के अन्य इलाकों में लाईटें दुरूस्त कराई गईं। साथ ही हेलोजन लगवाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें