शाजापुर। ताकत केवल तलवार या हथियार में नहीं होती। असली ताकत कलम में होती है जिसके माध्यम से पत्रकार देश, समाज और व्यक्ति के सुधार का काम करता है। यदि कोई आपकी सुनवाई नहीं कर रहा है, आपका अहित हो रहा है तो आपके लिए पत्रकार एक अहम कड़ी साबित हो सकता है, क्योंकि पत्रकार समाज का दर्पण होता है जो अपने से ज्यादा आपके लिए लड़ता और लिखता है। यह बात सोमवार को विधायक अरूण भीमावद ने लालघाटी स्थित सिद्धाचल वीरमणी महातीर्थ पर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन व प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीमावद ने कहा कि लोकतंत्र मे तीन स्तंभ थे, लेकिन जब चौथे स्तंभ की आवाज समाज से उठी तो पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बनाया गया। कोई अपना काम ठीक से नहीं करता है, कोई योजना बनती है और उसमें खामियां रहती हैं तो उसे सुधारने में पत्रकार दर्पण का काम करता है। जिससे समाज और देश का हित होता है और यही सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है जो खुद से ज्यादा समाज के लिए और देश के लिए जूझता है और पीडि़तों को अपनी कलम के दम पर न्याय दिलाता है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार सुनील नाहर, मनोज पुरोहित, संजय वर्मा, नईम कुरैशी, सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पं आशीष नागर ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिलाध्यक्ष व प्रेस क्लब दीपक चौहान ने दिया तथा संगठन की रूपरेखा व जानकारी यूनियन के जिला महासचिव मंगल नाहर नेे दी। संचालन युवा इकाई जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने किया तथा आभार संभागीय उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा ने माना। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक भीमावद द्वारा पत्रकारों को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की वार्षिक सदस्यता के कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार आदित्य शर्मा, जितेन्द्र भावसार, संजय शर्मा, महेश जैन, आशुतोष शर्मा, पीयूष भावसार, अनिल मुकातीए सुनील हंचौरिया, अजित पाराशर, संजय राठौर, शफीक खान, अमजद खान, फय्याज खान, मोहित राठौर, महेंद्र आचार्य, शहजाद खान, पवन चौहान, सुमित भावसार, आफताब खान, महेश गवली, गणेश गवली, अनुराग श्रीवास्तव, संदीप प्रजापत, दिलीप सौराष्ट्रीय, साजिद कुरैशी, मोहसिन मिर्जा, हरीश कुशवाह, सागर गौड़, गोविंद कुंभकार, सौरभ बिसानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।
पत्रकारों ने मनाया विधायक का जन्मदिन
11 मार्च को आयोजित पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ और इसी दिन विधायक भीमावद का जन्मदिन होने पर सम्मेलन के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृत्व में सभी पत्रकारों द्वारा विधायक भीमावद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पत्रकारों द्वारा विधायक का विशेष हार से स्वागत कर प्रभु श्री राम का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें