रविवार, 17 मार्च 2024

टायर फटने से खाई में उतरी यात्री बस, बड़ा हादसा टला

शाजापुर। टायर फटने से यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोंट नही आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनेरा थाने के पास नेशनल हाईवे नंबर 52 पर रविवार सुबह करीब 3 बजे शताब्दी बस सूरत से इंदौर होती हुई कानपुर की ओर जा रही थी, तभी नेशनल हाईवे नंबर 52 पर सुनेरा थाने के पास बस के आगे का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में उतर गई। गनीमत रही कि इस घटना के बाद बस पलटी नही, वरना बड़ा हादस हो सकता था। इधर जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से उतार कर अन्य बस के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना किया। वहीं कुछ यात्री अपने साधन बुलाकर उनसे रवाना हो गए। इसके बाद बस को क्रेन की मदद से सडक़ पर लाया गया जहां से उसे ट्रैवल एजेंसी वाले साथ ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें