रविवार, 17 मार्च 2024

भारतीय संस्कृति को जनजन तक पहुंचाने में गायत्री परिवार की सराहनीय भूमिका-न्यायाधीश

शाजापुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2023 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को गायत्री शक्तिपीठ पर सुबह 10.30 बजे आयोजित किया गया। शक्तिपीठ में सम्पन्न हुए समारोह में अतिथि के रूप में न्यायाधीश डॉ स्वाति चौहान, शैलेंद्र सोनी, डॉ एसडी जायसवाल  मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि देश की नई पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के बिजारोपण में गायत्री परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से जो ज्ञान और शिक्षा प्राप्त की है वह आचरण में परिवर्तित होकर समाज के लिए उपयोगी बने। डॉ जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए दान का महत्व बताया और रक्तदान, अंगदान करने के लिए उपस्थितजनों को प्रेरित किया। वहीं सोनी ने गायत्री परिवार की ज्ञान परीक्षा की सराहना की और इसे नौ निहालों के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के ऐसे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होने तहसील और जिला स्तर पर परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद अधिक संख्या में परीक्षा में विद्यार्थियों को शामिल करने वाले स्कूलों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके पालक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें