रविवार, 17 मार्च 2024
सात दिवसीय शिव महापुराण कथा शुरू
शाजापुर। धानमंडी चौराहा स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की शुरूआत हुई। कथा के प्रारंभ होने से पहले रविवार दोपहर को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। मंदिर पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि सात दिनों तक प्रतिदिन राष्ट्रीय संत मुकेशानंद पुरी के मुखारविंद से शिव पुराण कथा की जाएगी। कथा के पहले दिन कथा वाचक ने शिव महापुराण के पाठ और श्रवण की महिमा बताई। उन्होने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर महज एक लोटा जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं। इस दौरान मंदिर में बाबा का आकर्षक श्रंगार भी किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें