रविवार, 3 मार्च 2024
भोलेनाथ को लगी हल्दी, शिवरात्रि पर होगा विवाह
शाजापुर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसीके चलते धानमंडी चौराहा स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ को हल्दी लगाने की रस्म निभाई गई। मंदिर पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि 8 मार्च को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसके तहत मंदिर में महादेव के विवाह का आयोजन होगा। आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। बाबा के विवाह की तैयारियों के पहले दिन रविवार को गणेश पूजन और माता पूजन कर हल्दी की रस्म पूरी की गई। 7 मार्च को मंडप छाया कर शिव बारात निकाली जाएगी। इसके बाद 8 मार्च को गोधुली बेला में शुभ लग्न होगा। वहीं 10 मार्च को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। मंदिर में प्रतिदिन महिलाएं भजन-कीर्तन कर रही हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें