सोमवार, 4 मार्च 2024

राहुल गांधी की न्याय यात्रा शाजापुर में आज

शाजापुर। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी आज मंगलवार को शाजापुर पहुंचकर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी सारंगपुर से होते हुए शाजापुर पहुंचेंगे जहां वे रोड शो के बाद टंकी चौराहा पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं और यात्रा को सफल बनाने के लिए उसमें जिलेभर से कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसी कड़ी में जिले के मोहन बड़ोदिया क्षेत्र से कमल चौधरी 150 वाहनों के काफिले के साथ कार्यकर्ता को लेकर शाजापुर पहुंचेंगे तथा न्याय यात्रा में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें