सोमवार, 11 मार्च 2024

रक्तदान करके जैनाचार्य की जन्म जयंती पर अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमनजैन युवक महासंघ के तत्वावधान में होगा मानव सेवा को समर्पित सेवा कार्य आयोजित

शाजापुर। नर सेवा ही नारायण सेवा है और मानवता की सेवा से बढक़र संसार में दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं। इस भाव की सीख देने वाले जनजन की आस्था के केन्द्र जैनाचार्य भगवंत श्रीमद् विजय वीररत्न सुरीश्वरजी महाराजा की जन्म जयंती शाजापुर नगर के रक्तवीरों द्वारा 12 मार्च मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाई जाएगी। जैन युवक महासंघ के जिलाध्यक्ष मंगल नाहर ने बताया कि शाजापुर नगर के कसेरा बाजार स्थित चौबीस जिनालय धाम तथा लालघाटी स्थित श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम जैन मंदिर की अनमोल सौगात देने वाले परम उपकारी, सिद्ध वचनधारी परम गुरुदेव का गतवर्ष अस्वस्थता के चलते जुलाई माह में देवलोकगमन हो गया था, जिसके पश्चात इस वर्ष उनकी अनुपस्थिति में गुरूदेव की प्रथम जन्म जयंती को सेवा दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय गत दिवस आयोजित युवक महासंघ की बैठक में लिया गया। इसीके चलते आज 12 मार्च मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से स्थानीय श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जैन समाज सहित नगर के रक्तवीरों द्वारा जीवदया के रूप में अपने अनमोल रक्त का रक्तदान करके जैनाचार्य भगवंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। इस दौरान अतिथि के रूप में जिले में सर्वाधिक रक्तदान का रिकार्ड कायम करके गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाली संस्था प्रेस क्लब शाजापुर के अध्यक्ष दीपक चौहान तथा जैन युवक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन उपस्थित रहेंगे। उक्त सेवा कार्य में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील कार्यक्रम प्रभारी अंकुश नारेलिया, ऋषभ गोलेछा तथा मंगलेश जैन सहित युवक महासंघ के जिले, नगर के समस्त पदाधिकारियों ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें