मंगलवार, 18 मार्च 2025

काजी परिवार के छोटे बच्चों ने रोजा रखा

काजी परिवार के छोटे बच्चों ने रोजा रखा।
शाजापुर शहर के नायब काजी रहमत उल्ला(प्यारे मियां)  के 11 वर्षीय पुत्र हिदायत उल्ला एवं 9 वर्षीय पुत्री हलीमा सादिया ने रमजान माह का पहला रोजा रखा।
इस अवसर पर स्थानीय हॉट मैदान स्थित अपना मैरिज गार्डन हाल में रोजा इफ्तार दावत एवं बच्चों के लिए आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे सभी ने बच्चों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

दोनों बच्चे जिले के वरिष्ठ अभिभाषक एवं पूर्व शासकीय अभिभाषक काजी एहसान उल्ला के पोते एवं पोती हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें