शाजापुर.
एकता गु्रप द्वारा स्थानीय छोटा चौक स्थित मस्जिद में मझले रोजे को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक समाजजन इफ्तार के लिए मस्जिद पहुंचे और देश में अमन चेन और खुशहाली की दुआओं के साथ इफ्तार किया।
एकता गु्रप अध्यक्ष सैय्यद वकार अली ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भूखे, प्यासे रहकर रोजा रख रहे हैं और अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रमजान के पवित्र महीने में एक नेकी के बदले अल्लाह सत्तर नेकियों का सवाब देता है। रमजान के पवित्र महीने के चलते प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी एकता गु्रप द्वारा स्थानीय छोटा चौक की मस्जिद में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने मस्जिद में पहुंचकर रोजा इफ्तार करते हुए देश में खुशहाली के लिए विशेष दुआ की। इस दौरान एकता गु्रप अध्यक्ष सैय्यद वकार अली, सचिव शेख शाकिर बुशरा, दाऊद सेठ, हाजी मसीत सेठ, हाजी अशफाक मंसूरी, जफर भाई ठेकेदार, भय्यू मास्टर, प्रवक्ता, अनीस खान, पत्रकार इमरान राजा, सैय्यद हैदर अली, इरफान पटेल, नदीम भानेज, दानिश सहित गु्रप के सदस्य व समाजजन उपस्थित रहे।
03 मई को होगा कन्याओं का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन
इस दौरान एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 मई को सर्वधर्म कन्याओं का नि:शुल्क विवाह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी धर्म जाति के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम बापू की कुटिया के पास स्थित निजी गार्डन पर आयोजित होगा। नि:शुल्क कन्याओं के विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही अध्यक्ष सैयद वकार अली ने बताया कि रजमान माह में 22 मार्च शनिवार 22 वें रोजे पर उलेमाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन छोटा चौक मेे तराबीह की नमाज के बाद आयोजित किया जाएगा।
एकता गु्रप द्वारा स्थानीय छोटा चौक स्थित मस्जिद में मझले रोजे को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक समाजजन इफ्तार के लिए मस्जिद पहुंचे और देश में अमन चेन और खुशहाली की दुआओं के साथ इफ्तार किया।
एकता गु्रप अध्यक्ष सैय्यद वकार अली ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भूखे, प्यासे रहकर रोजा रख रहे हैं और अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रमजान के पवित्र महीने में एक नेकी के बदले अल्लाह सत्तर नेकियों का सवाब देता है। रमजान के पवित्र महीने के चलते प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी एकता गु्रप द्वारा स्थानीय छोटा चौक की मस्जिद में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने मस्जिद में पहुंचकर रोजा इफ्तार करते हुए देश में खुशहाली के लिए विशेष दुआ की। इस दौरान एकता गु्रप अध्यक्ष सैय्यद वकार अली, सचिव शेख शाकिर बुशरा, दाऊद सेठ, हाजी मसीत सेठ, हाजी अशफाक मंसूरी, जफर भाई ठेकेदार, भय्यू मास्टर, प्रवक्ता, अनीस खान, पत्रकार इमरान राजा, सैय्यद हैदर अली, इरफान पटेल, नदीम भानेज, दानिश सहित गु्रप के सदस्य व समाजजन उपस्थित रहे।
03 मई को होगा कन्याओं का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन
इस दौरान एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 मई को सर्वधर्म कन्याओं का नि:शुल्क विवाह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी धर्म जाति के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम बापू की कुटिया के पास स्थित निजी गार्डन पर आयोजित होगा। नि:शुल्क कन्याओं के विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही अध्यक्ष सैयद वकार अली ने बताया कि रजमान माह में 22 मार्च शनिवार 22 वें रोजे पर उलेमाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन छोटा चौक मेे तराबीह की नमाज के बाद आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें