मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
104वां सालाना उर्स व मेला वारसी 22 से 26 अप्रैल तक होगा, उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में
शाजापुर। स्थानीय दायरा मोहल्ले में प्रतिवर्ष लगने वाला 104वां सालाना उर्स एवं मेला वारसी 22 अप्रैल से प्रारंभ होगा। यह मेला 26 अप्रैल तक जारी रहेगा। उर्स का आगाज कुरान ख्वानी से होगा। उर्स के दौरान सद्भावना सम्मेलन एवं कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सज्जादा नशीन सैयद अम्बर अली वारसी एडवोकेट ने बताया कि 22 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 8 बजे दायरा मोहल्ला स्थित हाजी हजरत शाह वारसी के आस्ताने परिसर में कुरानख्वानी एवं रात्रि में महिलाओं की मिलाद शरीफ होगी। इसी प्रकार 23 अप्रैल बुधवार को रात्रि 8 बजे से सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा एवं रात्रि पुरूषों की मिलाद शरीफ होगी। वहीं 24 अप्रैल गुरुवार को सायं 5 बजे मोहल्ला महूपुरा से चादर का जुलूस निकाला जाएगा जो कि दायरा स्थित हाजी हजरत शाह वारसी के आस्ताने पर पहुंचेगा। रात्रि 8 बजे तरही मुशायरा व मेहफिले समां कव्वाली का आयोजन होगा। 25 अप्रैल शुक्रवार को सायं 5 बजे दायरा से चादर का जुलूस निकाला जाएगा। रात्रि 10 बजे कव्वाली का प्रोग्राम होगा। 26 अप्रैल शनिवार को सायं 5 बजे दायरा से चादर का जुलूस निकाला जाएगा। वहीं रात्रि 10 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा। वारसी ने नगर की धर्मप्रेमी नागरिकों से उक्त आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने का अनुरोध किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें