बुधवार, 9 जुलाई 2025
बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य डॉ. श्रीवास्तव जिले में 11 को
शाजापुर। म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य एवं उज्जैन संभाग प्रभारी डॉ. निशा श्रीवास्तव द्वारा क 11 जुलाई को शाजापुर जिले का दौरा किया जाना प्रस्तावित है। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य बच्चों के अधिकारों की स्थिति, उनकी सुरक्षा, देखरेख व्यवस्था की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता परीक्षण के लिए जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय बाल देखरेख संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों एवं बाल संरक्षण तंत्र का निरीक्षण एवं मूल्यांकन करेगी। दौरा कार्यक्रम अनुसार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य 11 जुलाई 2025 को सुबह 09 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे शाजापुर सर्किट हाउस आएंगी। वे यहां समन्वय बैठक, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगी। इसके पश्चात वे शाम 05.00 बजे उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें