रविवार, 27 जुलाई 2025

बीकेएसएन में मनाया 26वां कारगिल विजय दिवस

शाजापुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन गवर्नमेंट कॉलेज शाजापुर में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ शनिवार को मनाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय के स्टॉफ एवं एनसीसी कैडे्टस द्वारा मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्पअर्पित कर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रृद्धांजलि दी गई। एनसीसी कैडे्टस शगुन शर्मा एवं शिवानी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वी.पी.मीणा ने कहा कि हर नागरिक को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए, यही सबसे बड़ा राष्ट्र धर्म है। कार्यक्रम में प्रो. मीनू गिडवानी, डॉ. दिनेश निंगवाल, डॉ. बी.के.सोलंकी, डॉ. बी.एल.मालवीय एवं प्रो. प्रकाश बर्फा ने भी कारगिल युद्ध एवं भारत की विजय के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए और एनसीसी कैडे््टस को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी.पी.मीणा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें