शनिवार, 26 जुलाई 2025

प्रदेश में बिगड़ी कानूनी व्यवस्था खाद की कमी महंगी बिजली भ्रष्टाचार अत्याचार के मुद्दों पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन और ज्ञापन



प्रदेश में बिगड़ती कानूनी व्यवस्था, खाद कमी, महंगी बिजली, भ्रष्टाचार, अत्याचार के मुद्दों पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन और ज्ञापन 

शाजापुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार प्रदेश में बिगड़ी हुई लचर कानून व्यवस्था, खाद की उपलब्धता में कमी, बिजली के बड़े हुए बिल, लगातार बिजली कटौती एवं भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन ओर ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम बस स्टैंड पर दोपहर 2: 30 बजे रखा गया। कार्यक्रम को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया और देश ओर प्रदेश में बैठी बीजेपी सरकार की अनैतिक नीतियों का विरोध किया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि प्रदेश की सरकार कानूनी व्यवस्था बनाने में विफल रही है, आए दिन प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। महिलाओं के प्रति शोषण, अत्याचार की घटना बढ़ती जा रही है। संगठनों के आंदोलन पर भी लगातार दमनकारी कार्यवाही हो रही है। आज प्रदेश का किसान खाद संकट को परेशान है, डीएपी और यूरिया के लिए 24 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है, वहां भी किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है। प्रदेश में आम जनता को स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली के नाम पर बड़े बिल देकर लुटा जा रहा है। जनता महंगाई से परेशान है और बिजली के बड़े हुए बिल गरीब आदमी को जीवन यापन करने में परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है बिना पैसे दिए आम जनता के काम नहीं होते, आदि प्रकार के मुद्दों से को उठाते हुए संवैधानिक शक्तियों का उपयोग कर राज्यपाल से जनता के हित में राहत दिलाने की मांग की गई।

इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह सिकरवार, जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर, बालकृष्ण चतुर्वेदी, महेंद्र सेंगर, रामू सर्राफ, नरेश कप्तान, संजीव त्रिवेदी, अकील वारसी, सीताराम पवैया, कैलाश मटोलिया, रईस पठान, जगदीश चौहान, जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे, राजेश पारछे, शैलेंद्र पायलट, शोएब मेव, मनोज धानुक, धीरज सिंह, सज्जन सिंह, मांगीलाल, शिवनारायण धारिया, मनोहर कटारिया, अमित, कालू कुंडला, वाजिद अली शाह, विपुल दीक्षित, राहुल गुर्जर,  सीताराम गुर्जर, योगेंद्र वर्मा आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन दीपक निगम ने किया तथा ज्ञापन का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर ने किया, जानकारी राजेश सिसनोरिया द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें