रविवार, 27 जुलाई 2025

40 फीट गहरी कुंडी में गिरी गाय, गौरक्षा सेना ने किया सफल रेस्क्यू

शाजापुर। गौरक्षा सेना ने कुंडी में गिरी गाय का रेस्क्यू किया। शहर के कृष्ण टॉकीज के पिछले गेट के पास स्थित लगभग 40 फीट गहरी कुंडी में एक गाय रविवार सुबह करीब 9 बजे गिर गई। स्थानीय लोगों ने गाय के गिरने की सूचना गौरक्षा सेना गौसेवा समिति, शाजापुर को दी। सूचना मिलते ही समिति के दो सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कुंडी में पानी भरा हुआ था और गहराई के कारण गाय का बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल लग रहा था। हालात की गंभीरता को देखते हुए अन्य सदस्यों को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान अंकित शर्मा ने साहसिक कदम उठाते हुए खुद को रस्सियों की सहायता से कुंडी में उतारा और गाय को सुरक्षित रस्सियों से बांधा। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयासों के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाहर निकालने के पश्चात गाय को मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में नगर पालिका शाजापुर की जेसीबी मशीन और स्थानीय गोभक्तों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिनकी तत्परता और समर्पण की सराहना की गई। इस अवसर पर गौरक्षा सेना गौसेवा समिति, शाजापुर के लोकेश दरिया, विशाल देवतवाल, चंद्रशेखर जाटव, प्रीतम चौहान, हर्षित परमार, अंकित शर्मा सहित अन्य समर्पित गोभक्त उपस्थित रहे और पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें