मंगलवार, 15 जुलाई 2025
नैनावद में ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, दो मासूमों की मौत, 9 श्रद्धालु घायल
शाजापुर। जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के नैनावद में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखुंदर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार करीब 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान भविष्य पिता सकाराम (10 वर्ष) और अकिला पिता सकाराम (7 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों भाई-बहन उज्जैन जिले की तराना तहसील के गांव बंजारी निवासी थे। सभी श्रद्धालु नैनावद स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घायलों में माधु सिंह पिता भेरू सिंह, आशा पति राजेश, मोहन बाई पति ईश्वर, सपना बाई पति जीवन सिंह, संगीता बाई पति अर्जुन, नीरज पिता ईश्वर सिंह, विद्या पिता रवींद्र, अनीता पति भगवान सिंह और सीता बाई पति शिवलाल शामिल हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें