मंगलवार, 15 जुलाई 2025

बारिश में आरटीओ ऑफिस का कच्चा रास्ता बना मुसीबत, आमजन हो रहे परेशान

शाजापुर। बारिश का मौसम जहां एक ओर राहत लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर अव्यवस्थित सड़कें लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। शाजापुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाने वाला कच्चा रास्ता इन दिनों बदहाल स्थिति में है। बारिश के चलते रास्ते में कीचड़ और पानी भराव से आवाजाही बेहद कठिन हो गई है। नतीजतन वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है और पैदल चलने वाले लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। खासतौर पर महिला अभ्यर्थी, बुजुर्ग और दिव्यांगजन इस रास्ते में सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, जिसके कारण हर साल बारिश के दौरान यही हालात बनते हैं जिससे हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। एक आवेदक ने बताया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए विभाग तक पहुंचना मुश्किल हो गया। रास्ते में इतनी फिसलन थी कि बाइक से गिरते.गिरते बचा। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को पक्का किया जाए और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि हर साल इसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें