उमरा पर जाने वाले हाजी शफी मेमन व इस्माइल मेमन का किया समाज जनों ने स्वागत
शुजालपुर। हज का महीना मुकम्मल होने के बाद अब मुस्लिम समाज के धर्मावलंबियों का उमरा पर जाने का दौर शुरू हो गया। अब पूरे साल भर मुस्लिम समाज के लोग उमरा करने जाएंगे। जो कि हज का छोटा स्वरूप है। यानी उमरा का टूर 15 या 20 दिन का होता है, इसमें हज नहीं होता। हज सिर्फ बकरीद के महीने में मुकम्मल होता है। इसी कड़ी में शुजालपुर मंडी निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी हाजी शफी मेमन और उनके पोते इस्माइल मेमन के उमरा करने जाने पर उनका फूलमालाओं से इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर अंजुमन इस्लाम कमेटी शुजालपुर मंडी सेक्रेट्री हाजी शब्बीर पहलवान (दूध वाले), अंजुमन कमेटी शुजालपुर मंडी खजांची इब्राहिम खां (बैटरी वाले), सामाजिक कार्यकर्ता हसन रज़ा कुरैशी और तौहीद कुरैशी आदि ने उनका फूलमालाओं से इस्तकबाल किया और देश मे अमन चैन बना रहे इसकी दुआओं की गुजारिश की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें