रविवार, 13 जुलाई 2025

हरदा पुलिस की कार्रवाई के विरोध में करणी सेना परिवार ने किया पुतला दहन

शाजापुर। हरदा में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे करणी सेना परिवार के सदस्यों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज, वाटर कैनन व आंसू गैस के गोले दागने की कार्रवाई के विरोध में शाजापुर करणी सेना परिवार ने जोरदार प्रदर्शन किया। करणी सेना परिवार के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को महाराणा प्रताप चौराहे पर एकत्र होकर हरदा पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। करणी सैनिकों का कहना है कि हरदा पुलिस की कार्रवाई कायरतापूर्ण, अलोकतांत्रिक और निंदनीय है। शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन के दौरान जीवन दादा को गिरफ्तार करना और उसके बाद करणी सेना परिवार के सदस्यों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाना, पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ना प्रशासन की तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है। इस दौरान करणी सेना परिवार के नेताओं ने कहा कि यदि इस प्रकार की दमनकारी कार्रवाई नहीं रोकी गई और गिरफ्तार किए गए नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना परिवार के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि राजपूत समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश न की जाए, अन्यथा करणी सेना परिवार सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगा। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व राजपूत समाज के लोग शामिल रहे।
करेड़ी नाके पर किया जाम, सौंपा ज्ञापन
करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं ने हरदा पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए करेड़ी नाका पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और आवागमन कर सुचारू कराया। इसके बाद कार्यकर्ता बाइक पर नारेबाजी करते हुए महाराणाप्रताप चौराहा पहंुचे और यहां पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन किया और फिर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें