गुरुवार, 17 जुलाई 2025
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन
शाजापुर। महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शाजापुर में कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व व्यवसायिक शिक्षा प्रभारी मनमोहन साल्वे एवं संगीता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर हेल्थ एंड केयर एवं ब्यूटी एंड वेलनेस विषयों की छात्राओं ने कौशल विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए मॉडल और प्रायोगिक प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इन प्रदर्शनों के माध्यम से छात्राओं ने न केवल अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया। विद्यालय की प्राचार्य पूनम त्रिवेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्तित्व विकास और कौशल उन्नयन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में प्रत्येक छात्रा को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक एवं तकनीकी ज्ञान की भी आवश्यकता है। वहीं विशेष अतिथि निहारिका भावसार ने कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल देते हुए छात्राओं को डिजिटल साक्षरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार दुबे, रामकृष्ण श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ और छात्राएं उपस्थित थीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें