बुधवार, 16 जुलाई 2025
शाजापुर शहरी क्षेत्र पर प्रस्तावित फोरलेन निर्माण के लिए अतिक्रमणों का चिन्हांकन कार्य प्रारम्भ
शाजापुर। शाजापुर शहरी क्षेत्र स्थित ओल्ड एन.एच.-3 ए.बी.रोड पर प्रस्तावित फोरलेन निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया वर्तमान प्रचलन में है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य के लिए सड़क के दोनों ओर कुल 52 फीट चौड़ाई निर्धारित की गई है। लोक निर्माण विभाग अनुविभागीय अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि निर्धारित चौड़ाई के अंतर्गत आने वाले अतिक्रमणों का चिन्हांकन कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। चिन्हित सीमा में आने वाले सभी अतिक्रमणों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगामी फोरलेन निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो एवं शहरी यातायात व्यवस्था का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें