मंगलवार, 15 जुलाई 2025

एएसपी मालवीय का कबीर फाउंडेशन ने किया सम्मान

शाजापुर। यूथ ऑफ बलाई समाज कबीर फाउंडेशन शाजापुर द्वारा समाज के गौरव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय का सोमवार को स्वागत एवं सम्मान किया गया। सोमवार शाम 5 बजे एसपी कार्यालय, लालघाटी परिसर में एएसपी का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान कबीर फाउंडेशन शाजापुर म.प्र. के संस्थापक एवं अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया ने कहा कि समाज के युवा जब प्रशासनिक सेवाओं में आते हैं, तो यह पूरे समाज के लिए गौरव की बात होती है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रतिनिधि पदों पर कार्यरत अधिकारियों को सम्मानित कर समाज में सकारात्मक प्रेरणा का संचार करना है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन, युवा साथी और कबीर फाउंडेशन के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें