मृत मवेशियों को जेसीबी से दफनाया
ग्रामीणों ने बताया कि एक गाय बालाजी होटल के सामने और दो गायें हिमाचल ढाबे के सामने मृत अवस्था में पड़ी थीं। गर्मी और दुर्गंध से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद वे टालमटोल करते रहे। यहां तक कि कुछ अधिकारी यह तक कह गए कि तुमसे जो बने कर लो। जिम्मेदारों के इस बर्ताव से नाराज होकर हाईवे पर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन ने तुरंत दो जेसीबी मशीनों की मदद से गड्ढा खुदवाया और मृत गायों को दफनाया।
पूर्व में भी हुई थी मवेशियों की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी एक वाहन की टक्कर से छह मवेशियों की मौत हो चुकी है। हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं, परंतु जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और हाईवे प्राधिकरण से मांग की है कि हाईवे पर दुर्घटना में मरे मवेशियों को शीघ्र हटाने की व्यवस्था की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें