शनिवार, 12 जुलाई 2025
सट्टे की जाल में उलझा जीवन, मक्सी के कुएं में मिला युवक का शव, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
शाजापुर। जिले के मक्सी कस्बे में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खेत के कुएं में अधेड़ का शव तैरता मिला। खेत मालिक ने तुरंत इसकी सूचना मक्सी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने रस्सी और खाट की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मक्सी के मंसूरी मोहल्ला निवासी सलीम पिता पीर खान के रूप में हुई। परिजनों ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाए हैं कि सलीम को सट्टे के कारोबार में जबरन फंसाया गया था। मृतक के भाई युसूफ ने बताया कि झोंकर और मक्सी के कुछ सटोरिये लगातार सलीम पर पैसों के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने उसे मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि वह कर्ज के बोझ तले दबता चला गया। परिजनों के अनुसार, इन सटोरियों ने पहले ही सलीम से 6 से 7 लाख रुपए वसूल लिए थे। कुछ महीने पहले उन्हें 50 हजार रुपए और हाल ही में 25 हजार रुपए और दिए गए थे। युसूफ ने बताया कि तीन दिन पहले सलीम ने जलालपुर चौकी के पास कुछ सटोरियों को पैसे दिए थे, उसके बाद से ही वह लापता था। अब उसका शव कुएं में मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि शाजापुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें