शनिवार, 12 जुलाई 2025

शाही जामा मस्जिद में एल्युमिनियम गेट की चोरी, कमेटी ने कोतवाली थाने में की शिकायत

शाजापुर। शहर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद बादशाह पुल पर बीती रात चोरी की एक और घटना सामने आई। मस्जिद परिसर में लगा एक एल्युमिनियम का गेट अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने पूरे इलाके में गेट को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद कमेटी ने शहर के सभी स्क्रैप व्यापारियों को सूचित किया कि अगर उनके पास ऐसा कोई गेट आता है, तो उसे न खरीदें और तुरंत मस्जिद कमेटी को सूचित करें। इसी कड़ी में समद खां पिता हबीब खां के पास उक्त गेट पहुंचा, जिन्होंने मस्जिद कमेटी को तत्काल सूचना दी। समद खां ने बताया कि यह गेट अमजद शाह पिता अनवर शाह निवासी नयापुरा, शाजापुर द्वारा उन्हें बेचा गया है। कमेटी द्वारा तुरंत कोतवाली थाना शाजापुर में लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में भी मस्जिद से गैस टंकी, भट्टा, तपेले, दस खोन और अन्य सामग्री की चोरी हो चुकी है, लेकिन आज तक उन मामलों में कोई सुराग नहीं लग पाया। मस्जिद कमेटी के सचिव अनवर मोहम्मद ने पुलिस से मांग की है कि उक्त चोरी की घटना में तत्काल कार्रवाई कर चोर को गिरफ्तार किया जाए और कठोर दंड दिलवाया जाए, ताकि भविष्य में धार्मिक स्थलों पर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें