गुरुवार, 17 जुलाई 2025
हज आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू
शाजापुर। हज यात्रा के लिए आवेदन फार्म जमा होना शुरू हो गए हैं। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष सैयद इमरान अली गुड्डू एवं जिला हज कमेटी के पूर्व सदस्य याकूब खान ने बताया कि भारत सरकार की केंद्र हज कमिटी आफ मुंबई के माध्यम से जिले से हज यात्रा करने वाले हज यात्री के लिए अगले वर्ष हज यात्रा पर जाने के लिए हज आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरना आरंभ हो चुके हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। खान ने बताया कि आवेदन फार्म के साथ आवेदक का पासपोर्ट जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होना अनिवार्य है, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ब्लड ग्रुप प्रमाण पत्र, बैंक का पासबुक, मोबाईल नंबर, व्यवसाय, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो उसका बैकग्राउंड सफेद, नामित व्यक्ति का नाम पता एवं रिश्ता एवं मोबाईल नंबर और व्यवसाय आदि जानकारी देना अनिवार्य है। हज यात्री 20 दिन हज यात्रा करना चाहते हैं वे ऑल इंडिया हज कमेटी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर फॉर्म भर सकते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें