शनिवार, 19 जुलाई 2025

दिव्या औषधि साबित हो रहा आरोग्य शिविर मां बगलामुखी गुप्त दरबार मैं उमड़ रही देशभर के श्रद्धालु की भीड़


 शाजापुर।* शहर के वाटर वर्क्स के सामने स्थित कृष्णा परिसर में आयोजित निःशुल्क दिव्य आरोग्य शिविर देशभर से आने वाले मरीजों के लिए दिव्य औषधि साबित हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मां बगुलामुखी गुप्त दरबार में अपनी सामान्य एवं गंभीर बीमारियों से तत्काल मौके ही निजात पा रहे हैं। यह आयोजन शाजापुर में धार्मिक कार्यक्रम की एक अलग ही मिसाल कायम कर रहा है, जिसमें देशभर के लोग सम्मिलित हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर किला स्थित मां बगुलामुखी गुप्त दरबार सिद्ध स्थान के पंडित अमित शर्मा द्वारा 14 से 18 जुलाई तक शाजापुर में दिव्य आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 4 दिनों के दौरान शिविर में देशभर के विभिन्न प्रदेशों के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शिविर में आने वाले अधिकांश मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य होकर दरबार से लौट रहे हैं, जबकि जिन लोगों को किसी भी तरह के गृह, पितृ या अन्य दोष के कारण लाभ नहीं हो पा रहा हैं उन्हें 19 जुलाई को पुनः बुलाया जा रहा है। पंडित शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार एवं गंगाजल से लोगों की सामान्य एवं गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा हैं। दरबार में प्रवेश और इलाज पूर्णतः निःशुल्क है। सुबह 11 बजे तक शिविर पांडाल में प्रवेश करने वालों का ही उपचार किया जा रहा है। 11 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाता है। गुरूवार को भाजपा नेता योगेंद्र सिंह बंटी बना मां बगुलामुखी गुप्त दरबार में पहुंचे और पंडित अमित शर्मा का अभिनंदन कर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज आश्रम की बहनों ने भी दिव्य दरबार में पहुंचकर गुरूदेव का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। शाजापुर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी प्रतिदिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर गुरूदेव का अभिनंदन कर आशिर्वाद प्राप्त किया जा रहा है।
 *इलाज का अनोखा तरीका* 
मां बगुलामुखी गुप्त दरबार दिव्य आरोग्य शिविर में पंडित शर्मा द्वारा अनोखे तरीके से लोगों की सामान्य एवं गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। दरबार में आने वाले देशभर के मरीजों सहित शहर के लोगों ने भी कभी इस तरह से किसी को उपचार करते हुए नहीं देखा। शिविर की सबसे खास बात यह है कि मरीजों को तत्काल मौके पर ही अपनी सामान्य एवं गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल रहा है। पंडित शर्मा द्वारा पांडाल में उपस्थित सभी लोगों से आंख बंद कर महज करीब 2 मिनिट "मां बगुलामुखी की जय" का जाप कराया जाता है और आंखें खोलने को कहा जाता है। इतने में ही सामान्य एवं गंभीर बीमारियों के सैकड़ों मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य हो जाते हैं। जबकि जिन्हें कम आराम मिलता है उनका एक-एक कर उपचार किया जाता है। इसके बाद पांडाल में शेष बचे गंभीर बीमारी के मरीजों का एक-एक कर उपचार किया जा रहा है। रात करीब 9 बजे तक पंडित शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार एवं गंगाजल से लोगों का उपचार किया जाता रहा।
 *मैं भी आपके जैसा सामान्य व्यक्ति : शर्मा* 
चर्चा के दौरान पत्रकारों ने जब पंडित अमित शर्मा से पूछा कि मां बगुलामुखी गुप्त दरबार दिव्य आरोग्य शिविर में तत्काल मौके पर ही मरीजों को कैसे आराम हो जाता है ? इस पर पंडित जी ने बताया कि मैं भी आपके जैसा सामान्य व्यक्ति हूं। दरबार में मेरे द्वारा नहीं माता रानी द्वारा लोगों की बीमारियों का उपचार किया जाता है। मैं तो सिर्फ प्रार्थना करता हूं और मां बगुलामुखी का जो आदेश होता है उसका पालन करता हूं। उन्होंने बताया कि वर्तमान युग कलयुग है। दरबार में आने वाले 10 में से 9 लोगों को मौके पर ही शत प्रतिशत आराम मिल जाता है। माता रानी सिर्फ शारीरिक बीमारियों का उपचार करने का ही आदेश देती है, किसी के भी कर्मों का नहीं।
 *इतिहास बनाएगा आयोजन* 
कार्यक्रम के आयोजक महेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि पिछले 4 दिनों के दौरान मां बगुलामुखी के गुप्त दरबार में देशभर के हजारों लोगों ने सम्मिलित होकर अपनी बीमारियों का इलाज कराया है। यह आयोजन शाजापुर शहर में इतिहास के रूप में दर्ज होगा, जिसमें देशभर के लोग सम्मिलित हो रहे हैं। पंवार ने बताया कि मां बगुलामुखी गुप्त दरबार में पिछले 4 दिनों के दौरान शाजापुर जिले सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों एवं पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान व अन्य प्रदेशों के लोगों ने अपना उपचार कराया है। पंवार ने बताया कि आयोजन के कवरेज एवं व्यवस्थाओं में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शाजापुर के साथियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। संघ के पत्रकार व उनके साथी शिविर में सेवा तो प्रदान कर ही रहे हैं साथ ही लोगों तक आयोजन की जानकारी पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पंवार ने बताया कि गुरूजी 18 जुलाई तक विभिन्न बीमारियों का उपचार करेंगे, इसके बाद 19 जुलाई को गृह दोष, पितृ दोष एवं अन्य बाधाओं-समस्याओं का निवारण होगा। पंवार ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें