बुधवार, 30 जुलाई 2025

नाग पंचमी पर हुई नाग मंदिरों में विशेष पूजा

शाजापुर। नाग पंचमी का त्यौहार जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन सुबह सवेरे घरों में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद नाग मंदिरों में जाकर मत्था टेका। मंगलवार को शहर के नाग मंदिरों के साथ ही शिव मंदिरों में भी भक्तों का पूजा-अर्चना के लिए तांता लगा रहा। नाग मंदिरों में सुबह के समय नाग देवता को दूध चढ़ाया गया और शिव मंदिरों में भोले बाबा का जलाभिषेक किया गया। नगर के गायत्री मंदिर स्थित देवनारायण मंदिर, बादशाही पुल स्थित नाग मंदिर, बेरछा रोड स्थित नाग चबूतरा सहित अन्य नाग मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ का दौर चलता रहा। महिलाओं ने दही, दुर्वा, अक्षत, पुष्प, मोदक आदि से नाग देवता की पूजा-अर्चना की। इसीके साथ नाग पंचमी के मौके पर जहां मंदिरों में भक्तों का पूजन के लिए तांता लगा रहा तो वहीं नाग के दर्शन कराने के लिए सपेरे झोले में सांप लेकर घर-घर पहुंचे। महिलाओं ने जीवित नाग की पूजा-अर्चना कर चढ़ावा चढ़ाकर मंगलकामनाएं की।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें