बुधवार, 16 जुलाई 2025

मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों की रैली और शपथ के साथ चला

शाजापुर। जिले में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इस अभियान की शुरुआत नगर के आजाद चौक से एक जागरूकता रैली के साथ की गई, जिसे पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दोपहर 12.30 बजे प्रारंभ होकर नई सड़क मार्ग से होते हुए बस स्टैंड स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया, जो हाथों में नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो और स्वस्थ जीवन ही सच्चा जीवन जैसे संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त भारत की शपथ भी ली।
15 से 30 जुलाई तक चलेगा अभियान
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जिलेभर में संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों, ग्राम सभाओं और सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इनमें नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।
नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए हानिकारक
एसपी राजपूत ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर खतरा बनता जा रहा है। इससे बचाव के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और दूसरों को भी नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह अभियान मुख्यतः युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर उन्हें इससे दूर रखने पर केंद्रित है। आने वाले दिनों में जिले भर में इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जन-जन को जागरूक किया जाएगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें