बुधवार, 16 जुलाई 2025

बारिश के पानी से ढंके गड्ढे में धंसे वाहन, चालक घायल

शाजापुर। हाट मैदान इलाके में मंगलवार दोपहर सड़क पर बने खुले गड्ढे ने दो अलग-अलग हादसों को जन्म दिया। बारिश का पानी सड़क पर भरा होने के कारण वाहन चालक को गड्ढा दिखाई नहीं दिया, जिससे दो वाहन चालक इसका शिकार हो गए। पहला हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ, जब इंदौर निवासी बालू पिपलिया अपनी बाइक से गुजर रहा था, तभी पानी से ढका गड्ढा उसे दिखाई नहीं दिया और वह बाइक सहित सीधे उसमें गिर गया। इसघटना में उसे गंभीर चोटें आईं, जिस पर प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस हादसे के कुछ ही समय बाद स्कूटी सवार शाहरुख मंसूरी भी उसी गड्ढे में गिर पड़ा। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि उक्त गड्ढे की शिकायत कई बार नगरपालिका से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के नागरिकों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। मामले में नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। संबंधित स्थान पर नया चेंबर जल्द लगाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें