मंगलवार, 29 जुलाई 2025
विद्युत तारों की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत
शाजापुर। टूटकर नीचे पड़े विद्युत प्रवाहित तारों की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई। इस घटना पर किसान ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शाजापुर के किसान भगवानसिंह सौलंकी ने बताया सोमवार सुबह दोनों भैंसों को जंगल में चरने के लिए नौकर के साथ भेजा था। जंगल में बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण टूटे हुए तार नीचे पड़े हुए थे जिसकी चपेट में दोनों भैंस आ गई और करंट लगने से दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बिजली कंपनी को सूचना दी गई। सूचना पर अधिकारी आए और पंचनामा बनाकर ले गए। मृत भैंसों की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए के आसपास है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें