शाजापुर। शहर में घूम रहे आवारा सांड ने अचानक से उत्पात मचाना शुरू कर दिया जिससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 4 बजे शहर के मोहल्ला पिंजरवाड़ी क्षेत्र में एक सांड अचानक उग्र हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने नगरपालिका को मामले की सूचना दी, जिस पर नपा की टीम मौके पर पहंुची और सांड को काबू करने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक सांड को नही पकड़ा जा सका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें