बुधवार, 30 जुलाई 2025
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई
शाजापुर। स्वास्थ्य विभाग ने शहर में चल रहे अवैध क्लीनिकों और मेडिकल स्टोर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार शाम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने शाजापुर के विभिन्न हिस्सों में स्थित मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने शहर के एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स और तीन से चार क्लीनिकों की जांच की। निरीक्षण के दौरान कसेरा बाजार में संचालित क्लीनिक को बिना पंजीयन के कार्यरत पाया गया, जिस पर टीम ने मौके पर पंचनामा बनाया। डॉ. जादौन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एमटीपी किट्स और एनआरएच ड्रग्स सहित अन्य प्रतिबंधित व महत्वपूर्ण दवाओं की गहनता से जांच की गई। शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स की चरणबद्ध जांच की जाएगी। यदि किसी स्थान पर अनियमितता पाई जाती है, तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना अधिकृत पंजीयन के मरीजों का इलाज करना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे। हालांकि अब तक की कार्रवाई में किसी मेडिकल स्टोर पर कोई गंभीर अनियमितता सामने नहीं आई है, फिर भी विभागीय कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें